कोलकाता: पश्चिम बंगाल में महिला की बेरहमी से पिटाई का एक और वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में चार आदमी एक महिला को हाथों और पैरों से पकड़े हुए दिख रहे हैं, जबकि दो आदमी महिला को दो डंडों से मारते नजर आते हैं। इस दौरान महिला चीखती है, लेकिन आरोपी उसे मारना बंद नहीं करते।
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में दावा किया गया है कि घटना कमरहटी जिले से अरियादाहा इजाके में तालतला क्लब की है। यह भी दावा किया गया है कि महिला की पिटाई करने वाला मुख्य आरोपी TMC विधायक मदन मित्रा का करीबी जयंत सिंह है जो इलाके में सुपारी लेने (पैसे लेकर लोगों की हत्या करना) के लिए जाना जाता है।
यह वीडियो 8 जुलाई को सामने आया, जिसे लेकर बंगाल के बैरकपुर की पुलिस ने बताया कि यह पुराना वीडियो है, जो अब सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया गया है। इसे लेकर पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए केस दर्ज कर लिया है। वीडियो में दिख रहे सभी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। दो आरोपी पहले से पुलिस की कस्टडी में हैं।