मुरैना पुलिस ने 7 महीने पुराने एक सुसाइड केस में गुना जिला अस्पताल की संविदा नर्स को गिरफ्तार किया है। नर्स पहले गुना अस्पताल में ही पदस्थ थी। उस पर यहां के एक शादीशुदा क्लर्क को ब्लैकमेल करने और सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप है। आरोप ये भी है कि नर्स अब तक उससे लाखों रुपए ऐंठ चुकी है। आरोपी नर्स नमिता खादीकर छिंदवाड़ा की रहने वाली है। क्लर्क मुरैना का रहने वाला था।
बात 17 जून की शाम 7 बजे की है। गुना जिला अस्पताल के कर्मचारी केतन शर्मा ने जहर खा लिया था। रात 11.30 बजे उसकी मौत हो गई थी। केतन ने उस समय दम तोड़ा, जब उसे जिला अस्पताल मुरैना से JAH ग्वालियर के लिए रेफर किया गया था। वह 15 जून को ही गुना से मुरैना आया था।
केतन शर्मा (36) मुरैना में न्यू हाउसिंग कॉलोनी का रहने वाला था। 17 जून की शाम वह घर से घूमने के लिए निकला था। रात 10 बजे घर वापस आया। उसने बच्चों आद्या और आदी को अपने पास बुलाया। उनके साथ खेलने लगा। कुछ देर में केतन उल्टी करने वॉशरूम में गया, तो उसकी तबीयत बिगड़ गई।