जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है। सोमवार को कश्मीर के गुलमर्ग, पहलगाम, बनिहाल जबकि जम्मू के डोडा और पुंछ में बर्फबारी हुई। उधर, हिमाचल के लाहौल-स्पीति, कुल्लू, मनाली में रविवार रात से बर्फबारी शुरू हुई, जो सोमवार सुबह तक जारी रही।
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के मैदानी इलाकों में रुक-रुककर बारिश भी हो रही है, जिससे सर्दी तेज हो गई है। श्रीनगर में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री, पहलगाम में 0.6 और गुलमर्ग में माइनस 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।