पन्ना में 50 हजार की रिश्वत लेते टीआई-आरक्षक पकड़ाए

पन्ना में 50 हजार की रिश्वत लेते टीआई-आरक्षक पकड़ाए

पन्ना: जिले में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। नए साल की शुरुआत में ही थाना प्रभारी देवेंद्रनगर ज्योति सिकरवार व आरक्षक अमर सिंह को सागर लोकायुक्त ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस दौरान टीआई ज्योति लोकायुक्त के अधिकारियों को चकमा देकर भाग गई, लेकिन लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई जारी रखते हुए आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।

देवेंद्रनगर थाना प्रभारी ज्योति सिकरवार ने विनोद यादव निवासी ग्राम खमरिया से मारपीट के मामले में धाराएं बढ़ाने व फरियादी के पक्ष के लोगों को मामले में रियायत देने के एवज में 60 हजार रुपए मांगे थे। फरियादी विनोद यादव ने 10 हजार रुपए की पहली किश्त आरक्षक अमर सिंह के माध्यम से पहले दी थी।

फिर आरक्षक के माध्यम से थाना प्रभारी 50 हजार की मांग कर रही थी। परेशान युवक ने सागर लोकायुक्त एसपी रामेश्वर सिंह यादव से शिकायत की। 1 जनवरी की शाम जब सभी नववर्ष मना रहे थे, तभी थाना देवेंद्रनगर में लोकायुक्त की टीम का छापा पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website