नर्मदापुरम । गत दिवस संभागायुक्त नर्मदापुरम श्री के.जी. तिवारी की अध्यक्षता मे जल उपयोगिता समिति की बैठक मे तवा दायी तट नहर प्रणाली मे रखी सिंचाई हेतु जल प्रवाह करने हेतु निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देशो के परिपालन में गत दिवस 08 नवम्बर को तवा दायी तट नहर प्रणाली की नहरो मे जल प्रवाह प्रारंभ किया गया है। जिससे लगभग 59 हजार 340 हेक्टेयर रकबा रबी सिंचाई हेतु सिंचित किया जाएगा।