छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नेल्सनार-मिरतुर-गंगलूर मेन रोड से बम डिस्पोजल स्क्वॉड की टीम ने शनिवार को 25 किलो IED बरामद किया। नक्सलियों ने एक बड़े वाहन को नुकसान पहुंचाने के मकसद से सड़क के बीच में IED लगाया था। बरामद IED एक कमांड सिस्टम से जुड़ा था।
