दिल्ली की हवा लाहौर-कराची और बीजिंग से दोगुने से भी ज्यादा खराब है। आज सुबह कराची का AQI 186 था, जबकि दिल्ली का AQI करीब 400 दर्ज किया गया। इसके कारण राजधानी में धुंध की मोटी चादर में लिपटी दिखी। स्थिति यह थी कि सड़क पर एक मीटर दूर का वाहन भी दिखाई नहीं दे रहा था। लो विजिबिलिटी के कारण लोगों को बहुत दिक्कतें हो रही थीं। बीमार और बुजुर्गों को सांस लेने में भी दिक्कत हुई।
