गांगुली के कहने पर बदला था फैसला : साहा

कोलकाता । इसी माह की शुरुआत में रणजी ट्राफी से संन्यास की घोषण करने वाले अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धीमान साहा ने अब खुलासा किया है कि वह पहले ही संन्यास ले लेते पर उन्होंने इससे पहले भारतीय टीमके पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के कहने पर अपना फैसला बदल दिया था। साहा ने काहा कि वह पिछले दो साल से त्रिपुरा के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे थे और उसी की ओर से खेलते हुए पिछली बार ही संन्यास लेना चाहते थे पर गांगुली के कहने पर वह रुक गये थे। इसके आद वह एक बार फिर बंगाल की ओर से खेलने के बाद संनयास लेने पर सहमत हुए थे। तब रिद्धीमान ने साफ कह दिया था कि वह
घरेलू क्रिकेट में केवल लाल गेंद वाले प्रारुप में ही भाग लेंगे। शाह ने कहा कि उन्होंने खेल का अलविदा कहने का फैसला अपनी फिटनेस के कमजोर होने और युवा खिलाड़ियों को अवसर देने के देने के लिए किया था। शाह ने गुजरात टाइटंस को ये भी कह दिया था कि वह रणजी ट्रॉफी के कारण आईपीएल नहीं खेलेंगे। साहा शुरुआत से ही बंगाल के साथ रहे हैं पर दो साल पहली बांग्लाक्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से विवाद के बाद वह त्रिपुरा से खेलने लगे थे पर गांगुल ने उन्हें इस बात के लिए मनाया कि उन्हें अपने करियर का अंतिम मैच बंगाल की ओर से ही खेलना चाहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website