कांग्रेस से कोतमा विधायक अपने जन्मदिन पर किया फायर, एफआईआर दर्ज

कांग्रेस से कोतमा विधायक अपने जन्मदिन पर किया फायर, एफआईआर दर्ज

मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में कोतमा से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ जन्मदिनके कार्यक्रम में रिवॉल्वर से फायर कर विवादों में घिर गए हैं। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद उनके खिलाफ कोतमा थाने में FIR दर्ज की गई है। सुनील सराफ ने अपनी सफाई में कहा है कि खिलौने वाली बंदूक से फायर किया था। उन्होंने कहा कि BJP हर जगह जल्दबाजी दिखाती है। मैं जांच के लिए तैयार हूं। जितने कारतूस मुझे इश्यू हुए उन सबका रिकॉर्ड मेरे पास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website