उज्जैन में भगवान महाकाल मंदिर में दर्शन की व्यवस्था फिर बदलने वाली है। श्रद्धालु अब 1500 रुपए का टिकट कटाकर गर्भगृह में जाकर दर्शन कर सकेंगे। अभी एक दिन 1500 रुपए के 580 टिकट जारी किए जा रहे है। ये लिमिट खत्म करने का प्रस्ताव रखा गया है। इस पर 2-3 दिन के अंदर निर्णय होने की संभावना है। गर्भगृह में दर्शन की टिकट को लेकर आए दिन हो रहे विवाद की खबर को दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से उठाया था।
इसके अलावा, गर्भगृह में फोटोग्राफी पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। इधर महाकाल की भस्म आरती के समय शिवलिंग पर टू-लेयर कपड़ा लपेटा जाएगा। इससे पहले सिंगल लेयर कपड़ा लगाकर भस्म चढ़ाई जाती थी।