करौली। कैलादेवी से दर्शन कर मंडरायल के खिरकन गांव लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी कार की ससेड़ी मोड के पास ट्रक से भिडंत हो गई। जिससे कार में सवार 8 जनों की मौके पर ही मौत हो गई तथा 5 घायलों को सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान एक घायल ने दम तोड़ दिया। चार घायलों का उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को श्रद्धालुओं से भरी कार खिरकन गांव लौट रही थी। इस दौरान ट्रक और कार की भिडंत हो गई। ट्रक में पत्थर भरे थे। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घायलों व मृतकों को काफी प्रयासों से कार से निकाला। पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से घायलों को सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया। जहां 2 घायलों की सीटी स्कैन कर एक महिला हेमा को जयपुर रेफर किया गया, जबकि करीब ढाई साल की बालिका, किशोरी व एक युवक का उपचार चल रहा है। देर शाम तक मृतक व घायलों की शिनाख्त नहीं हो पाई।