बीजेपी ने नवाब मलिक पर आरोप लगाए हैं, जो कि अब तक सिद्ध नहीं हुए हैं – अजित पवार

मुंबई । महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में नवाब मलिक पर चल रहे विवाद पर खुलकर बात की। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने बीजेपी के विरोध के बाद भी नवाब मलिक को टिकट दिया तो इस पर अजित पवार ने कहा कि बीजेपी ने उन पर आरोप लगाए हैं, जो कि अब तक सिद्ध नहीं हुए हैं।
उन्होंने उदारहण देते हुए कहा कि अगर किसी पर आरोप लगाए जाएं और वह आरोप सिद्ध न हों तो उस शख्स को उसकी कीमत क्यों चुकानी पड़ेगी। आरोप सिद्ध होने के बाद अगर पार्टी कोई गलती करे तब बोलना चाहिए। अजित पवार ने कहा कि देश स्वतंत्र होने के बाद से अब तक बहुत से नेताओं पर आरोप लगवाए गए। आरोप सिद्ध हो गए तो वह साइड लाइन हो गए। जिन पर आरोप सिद्ध नहीं हुए वो बार-बार प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्री से लेकर अलग-अलग पदों पर रहे।
अजित पवार ने नवाब मलिक के लिए प्रचार करने के सवाल पर कहा कि वह उनकी पार्टी के उम्मीदवार हैं, तो प्रचार के लिए तो वह जाएंगे ही। उसी सीट से पर महायुति और शिवसेना (शिंदे गुट) के उम्मीदवार होने पर उन्होंने कहा कि पांच जगहों पर ऐसा हुआ है। उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी में भी ऐसा हुआ है।
बीजेपी क्या नवाब मलिक को स्वीकार करेगी, क्यों कि देवेंद्र फडणवीस और आशीष सेलार खुलकर उनके खिलाफ बोल चुके हैं। इस सवाल के जवाब में अजित पवार ने कहा कि उनको जो ठीक लगता है वह वो बोल देते हैं। उन्होंने साफ-साफ कहा कि जब तक आरोप सिद्ध नहीं होते तक किसी को दोषी ठहराना गलत है। जब उनसे पूछा गया कि आरोप सिद्ध होने पर क्या वह नवाब मलिक को पार्टी से निकाल देंगे। इस पर अजित पवार ने कहा कि आरोप सिद्ध होने तो दीजिए।
नवाब मलिक दाऊद इब्राहिम के साथी होने वाले आरोप पर अजित पवार ने कहा कि नवाब मलिक को वह 35 साल से जानते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website