2022 के बाद हमेशा के लिए छोड़ दूंगा होस्टिंग, आदित्य नारायण का बड़ा फैसला

2022 के बाद हमेशा के लिए छोड़ दूंगा होस्टिंग, आदित्य नारायण का बड़ा फैसला

मुंबई। इंडियन आइडल (Indian Idol 12) का 12वां सीजन काफी सुर्खियों में रहा है। जैसे जैसे शो का ग्रांड फिनाले नजदीक आ रहा है तब से ही इससे जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर पर लोगों की नजरें टिकी हुई हैं। बता दें, 15 अगस्त को इस सीजन का विजेता मिल जाएगा। इसी बीच एक बड़ी खबर और आ रही है। शो के होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने कहा है कि वह साल 2022 के बाद होस्टिंग नहीं करेंगे। बतौर होस्ट वह साल उनका आखिरी साल होगा।

बीच मझधार में नहीं छोड़ना चाहते इंडियन आइडल
एक बातचीत के दौरान आदित्य नारायण ने कहा कि अब वक्त आ गया है जब उन्हें बड़ी जिम्मेदारियां संभालनी चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए। आदित्य आगे कहते हैं, ‘टीवी पर बतौर होस्ट 2022 मेरा आखिरी साल होगा। मैं उसके बाद होस्टिंग नहीं करूंगा। अब कुछ बड़ा करने का वक्त आ गया है। मैंने खुद से कुछ वादे किए हैं जो आने वाले महीनों में पूरे करने हैं। यदि मैं यह शो अभी बीच में ही छोड़ दूंगा तो ऐसा होगा मानो मैंने बीच मझधार में ही किसी जहाज को छोड़ दिया हो।’

जब आदित्य से पूछा गया कि अब वह आगे क्या करेंगे तो इसपर वो कहते हैं, ‘मैं अगले साल टीवी से ब्रेक लूंगा। एक साथ कई चीजें करना अच्छा तो लगता है लेकिन यह बहुत थका देने वाला हो जाता है। मैं खुश हूं कि 15 सालों से मैं टीवी का हिस्सा हूं और इसमें काम करके बहुत अच्छा लगा लेकिन अब आगे बढ़ने का समय आ गया है। जब मैंने टीवी पर काम शुरू किया था तो मैं बहुत छोटा था और जब अगले साल तक मैं इसे छोड़ दूंगा तो एक बाप बन जाऊंगा। टीवी इंडस्ट्री ने मुझे नाम, शोहरत और सफलता बहुत कुछ दिया है।’

आदित्य आगे कहते हैं, ‘इसी की बदौलत मैं मुंबई में अपना घर बना पाया, कार खरीदी और अच्छी जिंदगी जी रहा हूं। ऐसा नहीं है कि मैं टीवी पर काम करना छोड़ दूंगा लेकिन मैं कुछ और करूंगा। एक होस्ट के तौर पर मेरी पारी खत्म होने वाली है। अब सीट पर बैठने का टाइम आ गया है।’

आदित्य नारायण ने यह भी कहा कि वह होस्टिंग छोड़ने का अपना फैसला जल्द ही इंडियन आइडल में भी साझा करेंगे ताकि इसके बाद लोग उन्हें शोज होस्ट करने के लिए अप्रोच ना करें। आदित्य ने कहा, ‘मैं हर साल लोगों से कहता हूं कि मैं अब और होस्टिंग नहीं करना चाहता लेकिन कुछ प्रोडक्शन हाउस मुझे अपना मन बदलने के लिए मना ही लेते हैं। मेरे पास अभी चार और रियलिटी शोज हैं। अगर मैं अनाउंस नहीं करूंगा तो मुझे यूं ही ऑफर मिलते रहेंगे। मुझे होस्टिंग से प्यार है, पर अब मुझे कुछ बड़ा सोचना है।’

आदित्य इंडियन आइडल को लेकर काफी सक्रिय रहते हैं और उससे जुड़ी जानकारी देते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह शो के 70वें एपिसोड की शूटिंग कर रहे थे। वीडियो के साथ-साथ आदित्य ने बताया कि यह रिकॉर्ड तोड़ है कि इंडियन आइडल सबसे लंबा चलने वाला रियलिटी शो बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website