मुंबई, | बॉलीवुड अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह ने उस एक खास थैरेपी के बारे में शेयर किया है, जो वे रोजाना लेती हैं। रकुल ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह पानी के ऊपर हैमोक में झूला झूल रही हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा, “हंसी मेरी रोज की थैरेपी है।”
रकुल अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के साथ थ्रिलर ड्रामा ‘मेडे’ के लिए तैयार हैं। यह फिल्म अजय देवगन द्वारा निर्देशित और निर्मित है। इसमें रकुल एक पायलट की भूमिका में नजर आएंगी। बता दें कि ‘दे दे प्यार दे’ के बाद उनकी अजय देवगन के साथ यह दूसरी फिल्म है। इसके अलावा वह फिल्म ‘डॉक्टर जी’ में अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी के साथ नजर आएंगी।