मुंबई। ऐसा कोई ही दिन होगा, जिस दिन एक्ट्रेस कंगना रनौत की खबर सोशल मीडिया पर देखने को न मिले। एक्ट्रेस आए दिन अपनी बयानबाजी को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। बीते ही दिन कंगना ने पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के गृह मंत्री अनिल देशमुख के बाद एक ट्वीट किया था, जो खूब वायरल हुआ था। वहीं हाल ही में एक बार फिर वो अपनी ट्वीट्स को लेकर चर्चा में आ गई हैं।
दरअसल, हाल ही में कंगना ने अपने ट्विटर पर एनसीपी नेता शरद पवार से सुधीर मिश्रा, अनुभव सिन्हा और हंसल मेहता की मुलाकात की तस्वीर शेयर कीं और लिखा- ‘हमारी पॉलिटिक्स तो पॉलिटिक्स मगर तुम्हारी पॉलिटिक्स नो पॉलिटिक्स हाहा…। मुझे बीजेपी की ऐक्ट्रेस कहा जाता है जबकि मोदी मुझसे पूरी जिंदगी में कभी नहीं मिले सिवाय 2 फिल्म इवेंट के। कम से कम इस तस्वीर ने इन कलाकारों को सोनिया सेना नौटंकी कंपनी बना दिया है… नहीं?’
इस ट्वीट के बाद एक्ट्रेस जमकर ट्रोल होने लग गईं। एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा- ‘सिर्फ दो बार मिली है और ये कपड़े तीन कलर के?’ इस ट्वीट के साथ यूजर ने कंगना की मोदी से मुलाकात की अलग-अलग तीन तस्वीरें भी शेयर कीं है।
दूसरे ने लिखा-“Never met aur except 2 greetings” इतना झूठ 1 लाइन में ही कैसे बोल लेती हो फर्जी वुईं। वहीं अन्य ने लिखा- ‘तीन फोटोज और कह रही है 2 इवेंट्स.’