परिणीति चोपड़ा इन दिनों फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ की वजह से सुर्खियों में हैं। 12 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म में उन्होंने अमरजोत कौर का रोल प्ले किया है। फिल्म में परिणीति की परफॉर्मेंस की तारीफ हो रही है। परिणीति को लंबे समय बाद किसी फिल्म के लिए सराहना मिली है जिस पर उन्होंने एक इंटरव्यू में बात की है।
‘मैं पार्टियों में नहीं जाती जहां रोल ऑफर होते हैं’
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में परिणीति ने अपने करियर में मिले कम मौकों और गलत फैसलों की वजह से सही रोल न मिलने के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘मैं बॉलीवुड की पार्टीज, डिनर और लंच पर नहीं जाती जहां पर फिल्मों में काम मिलने की संभावना बनती है या रोल डिस्कस किए जाते हैं। मैं चाहती हूं कि डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स मुझे काम देने के लिए कॉल करें क्योंकि मैं कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार हूं। मैंने 10 साल पहले फिल्म ‘इश्कजादे’ के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता था। मैं अब भी वैसी ही एक्ट्रेस हूं।’