महामारी के बीच लॉकडाउन से निपटने पर विद्या बालन

महामारी के बीच लॉकडाउन से निपटने पर विद्या बालन

मुंबई, | अभिनेत्री विद्या बालन ने लॉकडाउन और महामारी से निपटने के तरीके के बारे में खुलकर बात की। विद्या, जिनकी नवीनतम फिल्म ‘शेरनी’ डिजिटल रूप से रिलीज हुई, ने आईएएनएस को बताया कि वो घर पर समय बिता रही हैं और फिर से पढ़ रही हैं।

विद्या ने बताया “मैं घर गई हूं। यह असमान रहा है, शुक्र है। मुझे लगता है कि यह एक अच्छी बात रही है। मैं अपना ज्यादातर समय देखने, पढ़ने में व्यतीत कर रही हूं। मुझे खुशी है कि मैं फिर से पढ़ रही हूं। बाहर निकलने या किसी को भी, मिलने का कोई सवाल ही नहीं था। इसलिए मुझे (पति) सिद्धार्थ (रॉय कपूर) के साथ घर पर बिताने के लिए बहुत समय मिला और यह अच्छा है।”

‘शेरनी’ विद्या को आदमखोर बाघिन की तलाश में एक ईमानदार वन अधिकारी के रूप में पेश करती हैं। अमित मसुरकर द्वारा निर्देशित फिल्म में शरत सक्सेना, मुकुल चड्ढा, विजय राज, इला अरुण और बृजेंद्र काला भी हैं। यह फिल्म 18 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website