मलयालम फिल्म अभिनेत्री से हुई छेड़छाड़, शिकायत करने पर नहीं मिला काम

हेमा कमिटी की रिपोर्ट आने के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में भूचाल आ गया है। रिपोर्ट ने केरल ही नहीं बल्कि पूरे देश को हिला दिया है। इस रिपोर्ट के आने के बाद अबतक कई अभिनेत्रियां सामने आई हैं और इंडस्ट्री के फिल्म मेकर्स और एक्टर्स पर यौन शोषण और दुर्व्यवहार के आरोप लगा रही हैं। इस क्रम में एक्ट्रेस और सोशल एक्टिविस्ट माला पार्वती ने भी कई अभिनेता और डायरेक्टर्स पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि किस तरह से उनका सामना यौन शोषण करने वाले लोगों से हुआ है।
माला पार्वती ने एक साक्षात्कार में बताया कि शूटिंग के दौरान उन्हें कई बार यौन दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा है। वह इससे गुस्सा होती थीं। मेंटली अपसेट रहती थीं। माला ने शूटिंग के दौरान हुए दर्दनाक पलों के बारे में बताया। माला ने नित्या मेनन स्टारर साल 2010 की फिल्म ‘अपूर्वरागम’ की शूटिंग के दौरान की बात बताई। उन्होंने बताया कि फिल्म में एक सीन था जिसमें नैन्सी (नित्या मेनन), जो फिल्म में मेरी बेटी थी, मेरे आस-पास दौड़ रही थी और मेरी साड़ी खींच रही थी। मेरे पति की भूमिका निभाने वाले अभिनेता को नैन्सी को मस्ती से छूना था। शॉट के दौरान उसने नैन्सी को छूने के लिए अपना दायां हाथ आगे बढ़ाया, लेकिन बाएं हाथ से उसने मुझे जोर से छुआ। उस पल तेज दर्द महसूस हुआ, लेकिन वह रिएक्ट नहीं कर सकती थीं। डायरेक्टर सिबी मलयिल ने बाद में बिना हाथ से छूने वाले सीन के साथ शूट किया।
माला ने कहा कि उस आदमी को पता था कि उसने क्या किया है। मुझे तेज दर्द हुआ था। अगले दिन उसके साथ एक लंबा सीन करना था। मैं गुस्से में थी। मानसिक रूप से इतनी परेशान थी कि जब भी वह अपने डायलॉग बोलने के लिए मेरे सामने आता था, तो मैं बस उसे घूर कर देखती थी। सिर्फ उसे घूरने की वजह से एक सीन के लिए 16 टेक लेने पड़े थे। इस घटना से वह इतनी दुखी हुईं कि कई महीनों तक काम नहीं कर सकी थी। शिकायत की, तो काम भी नहीं मिला। उन्होंने यह भी कहा कि पति ने सपोर्ट किया, तब जाकर उन्होंने इंडस्ट्री में फिर से पैर जमाने शुरू किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website