मुंबई, | अभिनेत्री करिश्मा कोटक लॉकडाउन का भरपूर लाभ उठा रही हैं। महामारी के चलते शूटिंग वगैरह पर फिलहाल रोक है, ऐसे में करिश्मा मंडला सेशन और ऑनलाइन साइकोलॉजी क्लासों में अपना अधिकतर समय बिता रही हैं। उन्होंने बताया, “मैं हाल ही में ऑनलाइन मंडला कोर्स में शामिल हुई हूं और मुझे कहना ही पड़ेगा कि यह काफी रिफ्रेशिंग और थेरेप्यूटिक है। कला के इस रूप में काम करना बेहद जटिल और पेचीदा होता है, लेकिन मंडला में इन्हें आसान चरणों में तोड़ दिया जाता है, जिससे यह बेहद सहज हो जाता है। मुझे इसमें स्केचिंग और ड्राइंग करना काफी अच्छा लग रहा है। इसके अलावा, मैं ऑनलाइन साइकोलॉजी क्लास भी ले रही हूं। इंसानी दिमाग में मेरी हमेशा से ही रुचि रही है। मैं हमेशा सोचती हूं कि हम जो करते हैं, वह क्यों करते हैं, इसलिए मैंने इसके बारे में और अधिक गहराई से जानने का फैसला लिया।”
वर्क फ्रंट की बात करें, तो करिश्मा फिलहाल अपने यूट्यूब चैनल ‘कर्टली एंड द करिश्मा शो’ में महान तेज गेंदबाज सर कर्टली एम्ब्रोस के साथ नजर आ रही हैं।