मुंबई, | मशहूर अभिनेता प्रभास ने गुरुवार की सुबह इंस्टाग्राम पर अपनी अगली फिल्म ‘राधे श्याम’ का नया पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में उनके अलावा अभिनेत्री पूजा हेगड़े भी दिखाई दे रही हैं। यह पोस्टर आज महा शिवरात्रि के मौके पर रिलीज किया गया है। पोस्टर में ये दोनों स्टार्स बड़े ही रोमांटिक अंदाज में बर्फ में एक-दूसरे के पास लेटे हुए हैं और कहीं दूर देख रहे हैं।
यह पोस्टर शेयर करते हुए प्रभास ने लिखा है, “महा शिवरात्रि के शुभ अवसर पर राधे श्याम का पोस्टर आप सभी के साथ शेयर करते हुए बहुत खुशी हो रही है।”
बता दें कि यह फिल्म तेलुगू, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में इस साल 30 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्मकार राधा कृष्ण कुमार ने इसका निर्देशन किया है और साथ ही उन्होंने इसकी कहानी भी लिखी है। इस फिल्म में प्रभास और पूजा के अलावा सचिन खेडकर, प्रियदर्शी पुलिकोंडा, भाग्यश्री, मुरली शर्मा, कुणाल रॉय कपूर, रिद्धि कुमार, साशा चेट्री और सथ्यन भी हैं।
जब लॉकडाउन हुआ तब फिल्म की शूटिंग जॉर्जिया में हो रही थी। इसके बाद पिछले साल अक्टूबर में फिर से फिल्म की शूटिंग शुरू की गई थी।