मुंबई. बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने 6 जून को अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। पति रोहनप्रीत सिंह ने शानदार अंदाज में नेहा का बर्थडे मनाया। रोहन ने नेहा को ढेर सारे सरप्राइज दिए।
कपल ने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही हैं।
तस्वीरों में नेहा ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही है। इसके साथ नेहा ने हील पहनी हुई है। मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर्स से नेहा ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है। इस लुक में नेहा गॉर्जियस लग रही है।
वहीं रोहन ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम जींस में नजर आ रहे हैं। जिसे रोहन ने ब्लैक जैकेट के साथ टीम-अप किया हुआ है। ब्लैक पगड़ी से रोहन ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है। इस लुक में रोहन काफी हैंडसम लग रहे हैं।
नेहा ढेर सारे सरप्राइज के साथ नजर आ रही है। जो रोहन ने उन्हें दिए हैं। तस्वीरों में कपल का बेहद रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है। फैंस इन तस्वीरों को खूब प्यार दे रहे हैं।
बता दें रोहन ने तस्वीर शेयर कर नेहा को बर्थडे विश किया था। इसके साथ रोहन ने बेहद प्यार मैसेज लिखा था। रोहन ने लिखा था- हे माय लव माय क्वीन एंड द नेहा कक्कड़👸🏻❤️ आज तुम्हारा जन्मदिन है🎂 मुझे कहना है कि जितनी केयर मैंने आपकी अब तक की है, आने वाले हर दिन, मैं इससे ज्यादा केयर करूंगा। आप मुझे हर तरीके से प्यारे लगते हो। मैं प्रॉमिस करता हूं मैं भी आपको हर खुशी दूंगा। मैं आपका पति होने में काफी गर्व महसूस करता हूं। मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं आपसे जिंदगी के हर मिनट बेहद प्यार करूंगा। हैप्पी बर्थडे माय लव। 🎂❤️”