नई दिल्ली। तलाक का दर्द झेलने के बाद हनी सिंह दोबारा वापसी कर चुके हैं। बस यहीं पर एक शॉट आता है। जब हनी सिंह की मां कहती हैं, मेरा बेटा हमेशा से बेटी चाहता था। अब शायद वो बेटी को गोद लेगा। हनी सिंह की आंखें भीगी हैं। ये तो बात थी उनकी डॉक्यूमेंट्री की। हनी सिंह से पूछा, रैपर ने दिल से इसका जवाब दिया कि दूसरी शादी करूंगा तो जरूर चाहूंगा मेरी कम से कम 5 बेटियां हो। फिर मैं घर पर ही स्पाइस गर्ल का ग्रुप बनाऊं। अगर ऊपर वाले ने चाहा तो ऐसा जरूर होगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो मैं एक बेटी जरूर गोद लूंगा। जब शोहरत में डूबे हनी सिंह ने देखा नरक, मां से बोले- बचा लो मुझे, अब खुलेगा डार्क सीक्रेट हनी से जब ये पूछा गया कि क्या आप अपने जैसा बेटा नहीं चाहते? तो वो थोड़ा रुके फिर बोले मैं अपने से भी लायक बेटी चाहूंगा। हनी सिंह ने ये साफ कर दिया है कि वो रिश्ते में आने के लिए तैयार हैं। घर बसाने के साथ वो बेटियों के पिता भी बनना चाहते हैं।