मुंबई: एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने इसी साल 15 फरवरी को शादी की थी। शादी के शादी के डेढ़ महीने बाद एक्ट्रेस ने अपने प्रेग्नेंसी की खबर फैंस के साथ शेयर की। इस खबर के बाद दीया को काफी ट्रोल किया गया था हालांकि एक्ट्रेस इन सब बातों पर ध्यान ना देते हुए अपनी प्रेग्नेंसी को एंजाॅय कर रही हैं।

हाल ही में दीया ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दीया पति वैभव सेठी और सौतेली बेटी समायारा के साथ नजर आ रही हैं। दीया, वैभव सेठी और बेटी समायारा याच पर बैठकर कैमरे की तरफ देख रहे हैं।

लुक की बात करें तो दीया ऑरेंज कलर की फ्लोरल ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। वहीं वैभव ब्लू कलर की शर्ट में नजर आ रहे हैं। दीया की स्टेप डाॅटर इस दौरान व्हाइट टाॅप और शाॅर्ट्स में नजर आ रही हैं। ये तस्वीरें दीया मिर्जा के हनीमून के दौरान की है जहां वह अपने हाथों से अपने बेबी बंप को छिपा रही हैं।

बता दें दीया मिर्जा ने वैभव रेखी के साथ दूसरी शादी की है। इससे पहले दीया ने 2014 में लंबी डेटिंग के बाद साहिल संघा से शादी की थी हालांकि, साल 2019 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था।