मुंबई, | टाइगर श्रॉफ ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि कि एक माचोमैन भी विषम परिस्थितियों में झुक सकता है। गुरुवार को बॉलीवुड के एक्शन स्टार ने फनी वे में इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो क्लिप पोस्ट किए, जिसमें वह स्टंट सीन के लिए बार-बार रीटेक दे रहे है।
पहली क्लिप में शर्टलेस टाइगर सेट तेज हवा के कारण सीधे खड़े नहीं हो पा रहें है जिससे उनका पूरा सीन बार बार रीटेक पर चला जाता है। वहीं दूसरे में, वह शून्य से नीचे के तापमान के बीच अपनी शर्ट को फाड़ने की कोशिश करते है लेकिन फेल हो जाते है। दोनों वीडियो क्लिप फिल्म बागी की फ्रेंचाइजी के हैं।
टाइगर की मां आयशा श्रॉफ ने अपने बोटो की पोस्ट पर कमेंट बॉक्स पर हर्ट शेप इमोजी शेयर किए।
अभिनेता ने मई में बॉलीवुड में अपने सात साल पूरे कर लिए थे। टाइगर ने 2014 की रिलीज ‘हीरोपंती’ के साथ फिल्मों में कदम रखा था। उनकी हिट फिल्मों में ‘बागी’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ और ‘वॉर’ शामिल हैं।
वहीं टाइगर की आने वाली फिल्में ‘हीरोपंती 2’ और ‘गणपत’ हैं।