जीनत अमान और पूनम ढिल्लों ने लौटाया ‘स्वर्ण युग’ का जादू

जीनत अमान और पूनम ढिल्लों ने लौटाया ‘स्वर्ण युग’ का जादू

 बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान और पूनम ढिल्लों सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ के आगामी एपिसोड में 1970 और 1980 के दशक के सुनहरे दौर का जादू फिर से बिखेरती नजर आएंगी। चैनल द्वारा इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो पोस्ट किया है। जिसमें एक कंटेस्टेंट 1973 की फिल्म ‘यादों की बारात’ का गाना ‘मेरी सोनी मेरी तमन्ना’ गाते हुए नजर आ रहे हैं, इस गाने को अभिनेत्रियों ने इंजॉय किया। ओरिजिनल ट्रैक को आशा भोसले और किशोर कुमार ने गाया है।

चैनल ने प्रोमो के कैप्शन में लिखा कि चिराग और काव्या मिल्के बनाएंगे अपने परफॉर्मेंस से इंडियन आइडल 13 के मंच को और भी म्यूजिकाना! देखिए इन्हें इस शनिवार-रविवार रात 8 बजे, इंडियन आइडल 13 में! सिर्फ हैशटैग सोनी इंटरप्राइजेज टेलीविजन पर।

‘यादों की बारात’ का निर्देशन नासिर हुसैन ने किया है। इसमें धर्मेंद्र, विजय अरोड़ा, तारिक, जीनत अमान, नीतू सिंह और अजीत किरदार में थे। इस प्रकार ‘यादों की बारात’ को पहली विशिष्ट रूप से बॉलीवुड फिल्म के रूप में पहचाना गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website