मुंबई, | अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा इन दिनों काफी खुश हैं और उनके खुश होने की वजह यह है कि उनकी नई लघुफिल्म ‘ए मॉनसून डेट’ भारतीय सिनसिनाटी फिल्मोत्सव (इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ सिनसिनाटी) में बेस्ट शॉर्ट फिल्म के खिताब से पुरस्कृत हुई है। कोंकणा इस पर कहती हैं, “मैं इस खबर से बहुत खुश हूं। मेरा मानना है कि ‘ए मॉनसून डेट’ एक ऐसी लघुफिल्म है, जो इस बात को साबित करती है कि अच्छी कहानियों या रोचक विषयसामग्री को लंबा या बड़ा होने की जरूरत नहीं है, छोटा होते हुए भी इनका प्रभाव काफी बड़ा होता है। साथ ही मैं पूरी टीम को बधाई देना चाहती हूं, क्योंकि मैं जानती हूं कि इसमें सबने कितना दिल से काम किया है।”
फिल्म को गजल धालीवाल ने लिखा और तनुजा चंद्रा ने निर्देशित किया है। फिल्म में प्रियांशु पेनयुली भी एक महत्वपूर्ण किरदार में हैं।
इरॉस नॉउ की यह फिल्म एक युवा लड़की और उसके सफर व अनुभवों के इर्द-गिर्द घूमती है।