हैदराबाद, | बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी अगली फिल्म ‘धाकड़’ में एक्शन सीन की शूटिंग की तैयारी में जुटी हुई हैं, यहां तक वह फिल्म ‘थलाइवी’ की शूटिग में भी व्यस्त हैं। अभिनेत्री ने ट्विटर पर अपने ट्रेनिंग सीजन की कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं।
उन्होंने तस्वीर के साथ ट्वीट में लिखा, “मुझे तो मल्टीटास्क पसंद नहीं है। लेकिन अब उस समय में जाने का वक्त आ गया है, जब मैं घोड़े की तरह काम करती थी। इसलिए थलाइवी को फिल्माने के साथ ही मैंने ‘धाकड़’ के लिए जेसन एनजी के साथ एक्शन रिहर्सल शुरू कर दी है और साथ ही साथ मैं अपने चार्मिग डायरेक्टर राजनीश घाई को भी देखना चाहती थी।”
फिल्म ‘धाकड़’ में कंगना एक जासूस की किरदार निभा रही हैं।