मुंबई, | आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ साल 2015 में आज ही के दिन (27 फरवरी) रिलीज हुई थी। फिल्म के निर्देशक शरत कटारिया का कहना है कि फिल्म में लीड पेयर की प्रतिभा और किरदार में समा जाने की उनकी काबिलियत की वजह से ही यह फिल्म सफल हो पाई है। शरत ने कहा, “यह बस उनका टैलेंट है और कुछ नहीं। यह उनकी प्रतिभा ही है, जिसकी वजह से वह अपने किरदार की तह तक जा सके और उसके अनुरूप अपनी प्रस्तुति दे सके। मुझे पता है कि उनकी इन्हीं खूबियों की वजह से उनकी फिल्में चलती हैं।”
इस फिल्म के साथ मनीष शर्मा ने एक प्रोड्यूसर के तौर पर अपना डेब्यू किया था।
फिल्म की कहानी एक कम पढ़े-लिखे लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी शादी संध्या नामक एक बेहद पढ़ी-लिखी, लेकिन ज्यादा वजन वाली लड़की से हो जाती है। फिल्म में उनकी जिंदगी के आगे के सफर, संघर्ष और प्यार के बारे में दिखाया गया है।