‘खामोशियां’ के अभिनेता गुरमीत चौधरी अपनी पत्नी देबिना बनर्जी को मुंबई में फैंस से बचाने की कोशिश में घायल हो गए हैं। मुंबई में गुरमीत के लाइव परफॉर्मेस के बाद उनके फैंस ने कपल को घेर लिया और वह सेल्फी लेने के लिए उमड़ पड़े। इस दौरान गुरमीत चौधरी ने अपनी पत्नी देबिना बनर्जी को फैंस के बीच से निकलकर सुरक्षित कार तक ले गए, लेकिन इस दौरान उनके पैर में चोट लग गई। गुरमीत ने आईएएनएस से बताया कि परफॉर्मेस के बाद कई फैंस मंच के पीछे जमा हो गए। वहां भारी भीड़ थी और वे तस्वीरें लेने के लिए मंच पर पहुंच गए, खुद को संतुलित करना मुश्किल हो गया और यहां तक कि मेरा पैर भी मुड़ गया। देबिना और अन्य फैंस को भी चोटिल होने से बचाना था, क्योंकि कई बार इतनी भीड़ में एक्साइटमेंट के कारण ऐसा हो जाता है कि लोग घायल हो जाते हैं। तो किसी तरह हम फैंस को बचाते हुए वहां से निकलने में कामयाब रहे।
