मुंबई, | बॉलीवुड अभिनेता अपारशक्ति खुराना और उनकी पत्नी अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार है। अपारशक्ति ने इस खुशखबरी को फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर किया, साथ ही एक प्यारी सी फोटो भी शेयर की।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, “लॉकडाउन मैं काम तो विस्तार तो नहीं हो पा रहा था तो हमें लगा हम परिवार का ही विस्तार कर लेते हैं।
अभिनेता आयुष्मान खुराना के छोटे भाई अपारशक्ति ने सितंबर 2014 में आकृति से शादी की थी, जिनसे उनकी मुलाकात चंडीगढ़ में एक डांस क्लास में हुई थी।
इससे पहले, सोमवार को अपारशक्ति ने क्लासिक किशोर कुमार गीत ‘एक लड़की भीगी बागी सी’ का अपना संस्करण इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था।
वह जल्द ही फिल्म ‘हेलमेट और वेब सीरीज ‘स्टारडस्ट’ में नजर आएंगे।