मुंबई, | फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए नफरत करने वालों (हेटर्स) पर तंज कसा है। अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर उनकी आगामी फिल्म दोबारा की अभिनेत्री तापसी पन्नू के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अनुराग ने कैप्शन में लिखा, और हम दोबारा रीस्टार्ट कर रहे हैं। हमारे हेटर्स को हमारी तरफ से ढेर सारा प्यार।
बता दें कि ये अनुराग कश्यप की फिल्म दोबारा के शूटिंग सेट पर क्लिक की गई फोटो है।
आयकर विभाग ने 3 मार्च को बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और निर्देशक अनुराग कश्यर के घर और दफ्तर पर छापेमारी की थी। आईटी की रेड के बाद एक ओर जहां शनिवार को तापसी पन्नू ने ट्वीट कर अपने ऊपर लगे आरोपों पर पलटवार किया और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अभिनेत्री कंगना रनौत पर पलटवार किया, वहीं दूसरी ओर अब अनुराग कश्यप ने भी इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए हेटर्स पर तंज कसा है।
मनमर्जियां के बाद अनुराग के साथ तापसी की यह दूसरी फिल्म है। फिल्म शोभा कपूर, एकता कपूर, सुनीर खेतरपाल और गौरव बोस द्वारा निर्मित है।