भोपाल: मध्य प्रदेश में रबी विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन 25 जनवरी से शुरु हेागा और यह 20 फरवरी तक चलेगा। वहीं फर्जीवाड़ा रोकने के लिए खरीदी की गाइडलाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं। बताया गया है कि गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन सोमवार से शुरु हो रहा है। गेहूं का समर्थन मूल्य 1975 रुपये तय किया गया है। पंजीयन सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक किया जाएगा।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई द्वारा रबी विपणन वर्ष 2021-22 में गेहूं उपार्जन के लिए सिकमी और बटाईदार किसानों के पंजीयन के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। प्रमुख सचिव द्वारा जारी निर्देश के तहत सिकमी या बटाईदार आवेदनकर्ता का उपार्जन के लिए अधिकतम अनुबंधित कुल रकबा पांच हेक्टेयर से अधिक नहीं होना चाहिए। सिकमी या बटाईदार अनुबंध की एक प्रति पंजीयन कराने वाले व्यक्ति या किसान द्वारा संबंधित तहसीलदार को उपलब्ध कराना जरूरी है। पंजीयन के समय सिकमी या बटाईदार के साथ मूल भू-स्वामी के आधार नंबर की जानकारी भी ली जाएगी। इसी प्रकार रबी विपणन वर्ष 2021-22 में किसान पंजीयन में 15 फरवरी 2020 तक कराए गए सिकमी या बटाईदार अनुबंध ही मान्य होंगे।
बताया गया है कि सिकमी या बटाईदार के पंजीयन, रकबा एवं फसल का सत्यापन राजस्व विभाग के अमले द्वारा करने पर पंजीयन मान्य होगा। उल्लेखनीय है कि सिकमी, बटाई व्यवस्था भूमिहीन तथा छोटे किसानों को दूसरे की भूमि पर खेती करने की एक व्यवस्था है।
सूत्रों का कहना है कि दूसरे राज्यों के किसान बटाईदार के नाम पर पंजीयन करार कर उपज का समर्थन मूल्य पर विक्रय कर देते हैं। धान खरीदी के समय ऐसे मामले सामने आए थे।