मध्यप्रदेश की सियासत में सीडी का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के बीजेपी और आरएसएस नेताओं की अश्लील सीडी होने के दावे के चौथे दिन कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि जिस दिन सीडी बाहर आएगी, सबसे ज्यादा आंच उन्हीं पर आएगी। वहीं, भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा है कि डॉ. गोविंद सिंह का इतिहास मैं जानती हूं, जल्दी खुलासा होगा। गोविंद सिंह सावधान हो जाइए। समय की प्रतीक्षा कर रही हूं।
