खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक युवक अपनी बहन की लव मैरिज से नाराज था इसी नाराजगी के चलते उसने अपने जीजा की सरेराह चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
जानकारी के मुताबिक खंडवा के मोघाट थाना क्षेत्र के खानशाहवली क्षेत्र में सोमवार को शोएब और शाहरुख के बीच विवाद हो गया। इसी दौरान शाहरुख ने शोएब पर चाकू से हमला कर दिया । गंभीर रूप से घायल शोएब सड़क पर गिर गया। वह काफी देर तक खून से लथपथ सड़क पर पड़ा रहा। पुलिस के पहुंचने तक उसकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि दोनों युवक रिश्ते में जीजा साले हैं। शाहरुख अपनी बहन की लव मैरिज शादी से नाराज था। वह जीजा शोएब को धमकियां देता था। उसने बहन को भी कई बार धमकी दी थी। उसने बहन से कहा था कि वह जीजा को सबक सिखाएगा। सोमवार को दोनों का सामना हो गया। इसी दौरान उसने जीजा शोएब पर चाकू से कई वार किए जिससे उसकी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह वारदात तब हुई जब बारिश हो रही थी। सड़क पर ज्यादा चहल-पहल नहीं थी। इसी दौरान जीजा और साले में विवाद हो गया। साले ने अपने जीजा पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर हालत में शोएब सड़क पर काफी देर तक पड़ा रहा। वारदात होने के बाद वहां भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ की। बताया जा रहा है मृतक शोएब ऑटो चलाता था। जबकि, शाहरुख की जूते-चप्पल की दुकान है।
