महाकाल मंदिर के समीप भर भरा कर गिरी 100 साल पुरानी दीवार

दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल 2 को इंदौर रेफर किया दो की मौत…..
उज्जैन l शुक्रवार को तेज बारिश के बीच शाम 7: 15 बजे के लगभग एक 100 साल पुरानी दीवार भर भरा कर गिर पड़ी जिसमें आधा दर्जन से अधिक रेहड़ी पटरी पर दुकान लगाने वाले दुकानदार घायल हो गए जिसमें से चार की हालत गंभीर थी जिन्हें इंदौर रेफर किया गया लेकिन इसमें से दो की मौत हो गई तथा दो को इंदौर में उपचार दिया जा रहा हैl मिली जानकारी के अनुसार बड़ा गणपति और महाराज वाड़ा भवन के बीच गेट नंबर 13 से लगे महाकाल मंदिर के रास्ते पर शुक्रवार शाम को तेज बारिश के बीच पुरानी दीवार रह जाने से एकदम भगदड़ मच गई वहीं आधा दर्जन दुकान वाले घायल हो गएl सी एसपी ओम प्रकाश मिश्रा के अनुसार दीवार दुर्घटना में घायल शारदा बाई ( उम्र 40)और रूही उम्र (3) को बॉम्बे हॉस्पिटल इंदौर रेफर किया गया है। हादसे में जयसिंह पुरा की फरहीन पति अजय राठौर उम्र 22 साल और शिवशक्ति नगर के अजय पिता ओमनाथ योगी उम्र 27 वर्ष की मृत्यु हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website