प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में इंदौर पहुंचने वाले हैं। वे प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होंगे। सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी और गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित सम्मेलन में 70 देशों के 3200 प्रवासी भारतीय शिरकत कर रहे हैं। बापट चौराहे से बीसीसी तक रोड सील कर दी गई है।
तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पर पहुंचेंगे। यहां गुयाना के प्रेसिडेंट मो. इरफान अली और सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी को रिसीव करने के बाद स्वतंत्रता संग्राम में प्रवासी भारतीयों के योगदान पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। PM मोदी ‘सुरक्षित जाएं प्रशिक्षित जाएं’ विषय पर विशेष डाक टिकट भी जारी करेंगे।
PM मोदी इंदौर में करीब 4 घंटे रुकेंगे। वे शुभारंभ सत्र में विदेश मंत्री एस जयशंकर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सूरीनाम के राष्ट्रपति और गुयाना के राष्ट्रपति के बाद प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे। दोपहर 1 बजे लंच होगा। इसे PM खुद होस्ट करेंगे। लंच में 102 गेस्ट शामिल होंगे। लंच के बाद दोपहर 2 बजे PM दिल्ली के लिए रवाना होंगे।