इंदौर। पुलिस ने दो जगह छापा मार कार्रवाई करते हुए 20 लाख रुपये कीमत की एक हजार से अधिक नामी कंपनियों की घड़ियां बरामद की हैं। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ जारी है।
पुलिस ने जेल रोड और एक अन्य जगह पर कार्रवाई करते हुए दानिश अंसारी ओर अनिल तेजवानी को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश नामी कंपनियों की नकली घड़ियां बेचते थे। दोनों के पास से हजार से ज्यादा नकली घड़ियां बरामद हुई हैं।
फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आशंका है कि इनके साथ और भी लोग जुड़े हो सकते हैं।