चुनाव महिलाएं जीतीं, शपथ परिजनों ने ली

चुनाव महिलाएं जीतीं, शपथ परिजनों ने ली

सागर/दमोह: देश में महिलाओं को सशक्त बनाने पर जोर दिया जा रहा है। राजनीति में उनकी भागीदारी बढ़ाई जा रही है। महिला सशक्तिकरण के लिए पंचायत चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया। जिसके बाद सरपंच और पंच के पदों पर महिलाएं चुनकर भी आईं, लेकिन सिर्फ नाम के लिए। क्योंकि पंचायत चुनाव में जीतकर आईं महिलाओं की जगह पर उनके परिजन शपथ ले रहे हैं। नामांकन से लेकर शपथ ग्रहण समारोह तक परिजन सक्रिय रहे। ऐसे ही मामले सागर जिले में सामने आए। जैसीनगर ग्राम पंचायत में 20 वार्ड हैं। 10 वार्डों से महिला पंच चुनकर आई हैं, लेकिन शपथ ग्रहण समारोह में सिर्फ 3 महिला पंच ही शामिल हुईं। शेष महिला पंचों की जगह पर उनके पति, पिता और देवर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए ग्राम पंचायत पहुंचे। जहां उन्हें जिम्मेदारों ने महिला पंच के प्रतिनिधियों के तौर पर शपथ भी दिला दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website