गुना जिले के पगारा स्थित एक धागा फैक्ट्री के एक हिस्से में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई, जिससे वहां रखी मशीनें और सामान जलकर खाक हो गया। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
सुबह 10:30 बजे लगी आग, दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे फैक्ट्री के एक हिस्से में अचानक आग लगने की सूचना मिली। आग इतनी तेज थी कि वहां रखा सामान और मशीनें पूरी तरह जलकर नष्ट हो गईं। जैसे ही घटना की खबर मिली, तुरंत गुना से दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। आग की गंभीरता को देखते हुए फायर ब्रिगेड को अंदर भेजने के लिए फैक्ट्री की एक दीवार का कुछ हिस्सा भी तोड़ना पड़ा।
घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
दमकल कर्मियों ने घंटों की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया। प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। मौके पर एसडीएम शिवानी पांडे, ग्रामीण तहसीलदार कमल मंडेलिया और नगरपालिका की टीम भी पहुंची और हालात का जायजा लिया। अधिकारियों ने हालात को नियंत्रित करने के लिए जरूरी निर्देश दिए।