इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर में महापौर चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। इंदौर के कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला को कांग्रेस ने महापौर पद का प्रत्याशी घोषित किया। यह घोषणा शहर कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में की गई है। आपको बता दें कि संजय शुक्ला ने कमलनाथ के इंदौर दौरे पर उनके सामने ये बात रखी थी, और दावा किया था कि अगर उन्हें टिकट दी गई तो महापौर पद पर उनकी जीत पक्की है। दूसरे छोर पर कांग्रेस को कोई ऐसा चेहरा भी नहीं मिला था जो इंदौर में संजय शुक्ला से ज्यादा मजबूत हो।
नाथ खेमे के माने जाते हैं संजय…
मध्यप्रदेश कांग्रेस की कमान जबसे कमलनाथ के हाथ में ही आई है, तबसे लेकर आज तक इंदौर में संजय शुक्ला ही कमलनाथ के सबसे भरोसेमंद सिपहेसालार माने जाते हैं। कांग्रेस की सरकार में जबकि शुक्ला के पास मंत्री पद नहीं था, फिर भी इंदौर से जुड़े छोटे बड़े फैसले को लेकर कमलनाथ शुक्ला से चर्चा करते थे और सरकार गिरने के बाद भी नाथ की शुक्ला से नजदीकियां कायम है। माना जा रहा है, कि नाथ से इसी नजदीकी का संजय शुक्ला को फायदा मिला है।