उत्तर भारत में घना कोहरा, विजिबिलिटी घटी, मध्यप्रदेश के नौगांव में पारा -1 डिग्री

उत्तर भारत में घना कोहरा, विजिबिलिटी घटी, मध्यप्रदेश के नौगांव में पारा -1 डिग्री

उत्तर भारत के आधे से ज्यादा इलाकों में भीषण शीतलहर जारी है। यूपी, बिहार और पंजाब के कई इलाकों में दृश्यता ना के बराबर रही। मौसम विभाग ने बताया, दिल्ली के कई इलाकों में विजिबिलिटी 50 से 25 मीटर तक दर्ज की गई है। सोमवार सुबह पंजाब के बठिंडा, राजस्थान के गंगानगर, यूपी के आगरा और लखनऊ में दृश्यता शून्य रही।

मध्यप्रदेश का नौगांव सबसे ठंडा रहा, यहां पारा माइनस एक पहुंच गया। वहीं, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, UP और मध्य प्रदेश में 10 जनवरी यानी कल से सर्दी कम होगी।

उत्तरी हिमालयी क्षेत्र में मंगलवार की शाम को एक नया पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे रहा है। इसके कारण पूरे उत्तर भारत, मध्य भारत के न्यूनतम तापमान 3-4 डिग्री तक बढ़ने के आसार हैं। बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा और तेलंगाना में तीन दिन बाद तापमान में गिरावट हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website