बिहार में 15 साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नवादा। हम जितनी तेज़ी से डिजिटल दुनिया की ओर बढ़ रहे हैं, ठीक उतनी ही तेज़ी से साइबर अपराध की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। पिछले कई महीनों से देशभर में साइबर फ्रॉड के मामलों में भारी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। सायबर ठगों ने सैकड़ों भोले भाले लोगों से करोड़ों रूपये की ठगी की है। साइबर अपराधी अलग-अलग तरीकों से ठगी करने में लगे हैं। इस बीच बिहार के नवादा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 13 मोबाइल फोन बरामद किया है। साथ ही 56 पेज में डेटा मिला है जिसमें लोगों के मोबाइल नंबर और उनकी जानकारियां हैं। साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति ने इस मामले की जानकारी मीडिया को दी। बताया गया है कि नवादा पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के मार्गदर्शन में साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति ने एसआईटी का गठन किया था। इसके बाद वारिसलीगंज प्रखंड के सोहरीपुर गांव में पुलिस ने छापामारी कर यह कार्रवाई की। जब टीम छापेमारी करने पहुंची तो ये सभी लोग अलग-अलग स्थानों पर बैठकर अपने काम में लगे थे। पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया लेकिन इस दरम्यान कुछ लोग वहां से भागने में सफल रहे जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। बताया गया है कि साइबर फ्रॉड करने के मामले में पटना, नवादा और नालंदा के युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। फिलहाल इस रैकेट के तीन मास्टरमाइंड फरार हैं। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। बताया गया है कि अभी दीपावली का त्यौहार है और ये लोग फ्लिपकार्ट या अन्य कई कंपनियों के नाम पर लोगों को झांसा देकर ऑफर के नाम पर ठगी करने की फ़िराक में थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website