झारखंड में धर्म बदल चुके बीस घरों के सौ लोग फिर से बनेंगे हिंदू

रांची: झारखंड में 20 घरों के सौ लोग एक बार फिर हिंदू बनने जा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने धर्म परिवर्तन कर लिया था। दरअसल, हजारीबाग के इचाक प्रखंड के बरकाखुर्द, सायल कला गांव और मामरख टोला के करीब एक सौ महिलाओं और पुरुषों ने ईसाई धर्म कबूल लिया था। सूचना पाकर पंचायत प्रतिनिधियों, समाजसेवियों ने सामूहिक पहल कर ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए उनके साथ सद्भावना सभा कर रविवार को बरका खुर्द शिव मंदिर में समझाया बुझाया। बताया गया कि मंगलवार को हवन के बाद धर्मांतरित लोग की घर वापसी के बाद प्रत्येक मंगलवार की संध्या शिव मंदिर में महा आरती का आयोजन किया जाएगा। इसमें समस्त ग्राम वासियों को भाग लेने की अपील की गई है। लोगों को जागरूक भी किया गया है।इसके बाद ग्रामीणों की बात मानते हुए 20 घर के 100 धर्मांतरित लोग ईसाई धर्म को त्यागते हुए हिंदू धर्म की ओर घर वापसी करेंगे। पंचायत के अन्य गांव में कुछ लोगों ने घर वापसी की सहमति नहीं जतायी वैसे लोगों को सामाजिक तौर पर बहिष्कृत करते हुए कड़ा कदम उठाने का निर्णय लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website