PM मोदी ने लगवाए ‘अन्याय और नहीं’ के नारे, बोले-ममता दीदी यह बंगाल की आवाज है

PM मोदी ने लगवाए ‘अन्याय और नहीं’ के नारे, बोले-ममता दीदी यह बंगाल की आवाज है

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा के चुनावी अभियान को धार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में मैगा रैली की। ब्रिगेड परेड मैदान में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विशाल जनसमूह का आशीर्वाद मिला। प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल की धरती ने संस्कारों को ऊर्जा दी है। ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ममता दीदी ने बंगाल के लोगों के सपनों को चूर कर दिया। ममता ने बंगाल के लोगों को धोखा दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि कोलकाता एयरपोर्ट का काम अब तक रूका हुआ है। पीएम मोदी के मंच पर पहुंचते ही लोगों ने मोदी-मोदी और जयश्री राम के नारे लगाएं। वहीं पीएम मोदी ने भाजपा में शामिल हुए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से गर्मजोशी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने रैली में मौजूद सभी लोगों का अभिनंदन स्वीकार किया।

पीएम मोदी के संबोधन के प्रमुख अंश

  • 75 सालों में बंगाल से जो छीना गया वो सब उनको वापिस लौटाया जाएगा।
  • झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को पक्के मकान बनाकर देंगे।
  • कोलकाता तो City of Joy है। कोलकाता के पास समृद्ध अतीत की विरासत भी है और भविष्य की संभावनाएं भी हैं। ऐसा कोई कारण नहीं है कि कोलकाता के कल्चर को सुरक्षित रखते हुए इसे City of Future ना बनाया जा सके।
  • आज पश्चिम बंगाल के नौजवान, यहां के बेटे-बेटियां आपसे एक ही सवाल पूछ रहे हैं। उन्होंने आपको दीदी की भूमिका में चुना था।
    लेकिन आपने खुद को एक ही भतीजे की बुआ तक सीमित क्यों कर दिया?
  • हम “असल परिवर्तन” लाएंगे, जिसमें सभी की प्रगति होगी, लेकिन किसी का भी तुष्टिकरण नहीं किया जाएगा, घुसपैठ पर रोक लगाई जाएगी
PunjabKesari

 मिथुन चक्रवर्ती भाजपा में शामिल, बोले- गरीबों के साथ खड़ा हूं
मशहूर बालीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती रविवार को भाजपा में शामिल हुए। भाजपा के पश्चिम बंगाल अध्यक्ष दिलीप घोष ने  चक्रवर्ती को भाजपा में शामिल होने पर बधाई दी। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी मंच पर मौजूद थे। बाजपा में शामिल होने पर मिथुन ने कहा कि गरीबों के हक को जो कोई भी छीनेगा मैं उसके खिलाफ खड़ा हो जाऊंगा। मिथुन ने कहा कि मैं जब 18 साल का था तब से ही गरीबों की मदद करना चाहता था। आज ये सपना पूरा होने जैसा लग रहा है, अगर किसी का हक कोई छीनेगा तो मैं खड़ा हो जाऊंगा। 

पीएम की रैली में उमड़ा जनसैलाब
पीएम मोदी की कोलकाता में ब्रिगेड परेड रैली में भारी जनसैलाब जुटा। लोगों में पीएम मोदी की रैली को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिला। पीएम मोदी के मंच पर पहुंचने से पहले लोग डीजे की धुनों पर खूब थिरके।

PunjabKesari
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के 291 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है, वहीं विपक्षी भाजपा ने भी 57 सीटों पर टिकटों की घोषणा कर दी है। ममता के खिलाफ नंदीग्राम से भाजपा ने शुभेंदु अधिकारी को टिकट दिया है। राज्य में आठ चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद पश्चिम बंगाल में भाजपा का पहला बड़ा कार्यक्रम है जिसमें पीएम मोदी ने लाखों लोगों को संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website