नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने गुरुवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। हीराबेन की उम्र 90 साल से ऊपर है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि यह शेयर करते हुए खुशी हो रही है कि आज मेरी मां ने कोरोना की पहली खुराक ली। पीएम मोदी ने कहा कि मेरा आग्रह है कि जो भी योग्य है वे जरूर कोरोना वैक्सीन लें।
बता दें कि 1 मार्च को कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हुआ था। जिसके तहत 60 साल ऊपर के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। वहीं 45 साल या उनसे ऊपर के उन लोगों को टीका लगेगा जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। दूसरे चरण के पहले दिन पीएम मोदी ने भी एम्स में कोरोना टीका लगवाया था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ,फारूक अब्दुल्ला, स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, नितिन गडकरी समेत कई बड़े नेता अब तक कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं।