लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ ने प्रदेश के 37 सरकारी विभागों में खाली पड़े 32,800 पदों पर भर्ती करने के निर्देश दिये हैं। योगी ने इन सभी पदों पर अगले 6 महीने में भर्ती पूरी करने को कहा है। दरअसल, भर्ती आयोग ने रिपोर्ट दी है कि कई विभाग ऐसे हैं जो भर्ती के लिए नए प्रस्ताव देने में देरी कर रहे हैं। सबसे ज्यादा परिवार कल्याण, राजस्व और बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में पद खाली हैं, इन विभागों में हजारों पद खाली पड़े हैं। वहीं 29 विभाग ऐसे हैं, जहां 100 से ज्यादा पद खाली हैं।
बता दें कि यूपी भर्ती आयोग के चेयरमैन प्रवीण कुमार ने मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी को पत्र लिखा है। तिवारी को लिखे पत्र में भर्ती प्रकिया में विसंगतियों का उल्लेख करते हुए इसे दूर करने के लिए अपने स्तर पर विभागों को निर्देशित करने का आग्रह किया है।