नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज साल 2021 – 22 का आम बजट पेश किया। बजट पर उम्मीद लगाए बैठी आम जनता की इस बार कोई खास राहत नहीं मिल पाई है, बल्कि कुछ चीजें महंगी जरूर हुई हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा झटका लगा है शराब की शौकिनों को, अब उन्हे शराब पीने के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए शराब पर सेस 100 प्रतिशत बढ़ाने का ऐलान किया। शराब से जुड़े पेय पदार्थों में सेस की दर 100 फीसदी बढ़ाने से इसकी कीमतों में काफी इजाफा होगा। इससे पहले कोरोना काल में भी शराब पर टैक्स बढ़ाया गया था। वहीं, सोना-चांदी की बात करें तो इसे लेकर जनता को कुछ राहत मिली है।
क्या हुआ महंगा
मोबाइल फोन और मोबाइल फोन के पार्ट
गाड़ियों के पार्ट्स
इलेक्ट्रानिक उपकरण
इम्पोर्टेड कपड़े
सोलर इन्वर्टर, सोलर से उपकरण
कॉटन के कपड़े
लेदर के जूते
सोलर इन्वर्टर
चना दाल
पेट्रोल-डीजल
शराब
क्या हुआ सस्ता
स्टील से बने सामान
सोना चांदी
तांबे का सामान
चमड़े से बने सामान
इंश्योरेंस
बिजली
तांबे का सामान
कृषि उपकरण
लोहे के उत्पाद
बता दें कि शराब की बिक्री राज्यों की कमाई का मुख्य स्रोत है। वित्त वर्ष 2019-20 में राज्यों को एक्साइज से 1.75 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। उसमें से शराब की हिस्सेदारी 10-12 फीसदी रही। शराब की खुदरा कीमत का 50 फीसदी से ज्यादा राज्य और केंद्र सरकार को जाता है