नई दिल्ली/जम्मू। रामबन में शनिवार को एक बड़ा हादसा पेश आया। हादसे में करीब पांच लोग मारे गये हैं जबकि एक गंभीर तौर पर घायल हुआ है। पुलिस व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर रैस्कयू अभियान चला रहे हैं। जानकारी के अनुसार डिगडोल के पास एक इनोवा गाड़ी अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। उसमें करीब छह लोग सवार थे और उनमें से पांच की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी का नम्बर जेके02बीए 1707 है। गाड़ी बिसलेरी नाले में गिर गई।
पुलिस मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटी हुई है। फिलहाल तीन शवों को निकाला गया है। एक कुलदीप कुमार नामक व्यक्ति को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है। बाकी शवों की तलाश जारी है। जिन तीन शवों को निकाला गया है उनकी पहचान गारू राम निवासी तालाब तिल्लो जम्मू, वनीत कौर निवासी श्रीनगर, शगुन कुमार निवासी कांगरा के तौर पर हुई है। दो अन्य शवों की पहचान नहीं हो पाई।