4 साल बाद राजद कार्यालय पहुंचे लालू यादव, पत्थर की लालटेन को जलाया, तेजप्रताप कार्यक्रम से नदारद

4 साल बाद राजद कार्यालय पहुंचे लालू यादव, पत्थर की लालटेन को जलाया, तेजप्रताप कार्यक्रम से नदारद

पटना। लालू प्रसाद यादव 4 साल बाद RJD कार्यालय पहुंचे। उन्होंने RJD के रजत जयंती वर्ष पर इसके प्रतीक चिह्न के रूप में गुलाबी पत्थर से तैयार 6 टन की लालटेन का लोकार्पण किया। वीरचंद पटेल रोड स्थित पार्टी कार्यालय में इसे उस जगह पर लगाया गया है, जहां वर्षों से ध्वजारोहण होता रहा है। हालांकि, इसके बाद वह रजत जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने चले गए। कार्यक्रम में तेजस्वी यादव भी थे। लेकिन, तेजप्रताप यादव शामिल नहीं हुए।

5 जुलाई 2017 को स्थापना दिवस पर आए थे लालू
इससे पहले लालू प्रसाद 5 जुलाई 2017 को RJD के स्थापना दिवस के अवसर पर RJD कार्यालय में आए थे। लालू प्रसाद को 23 दिसंबर 2017 को सजा हुई और इसके बाद से वे RJD कार्यालय नहीं आ पाए थे। इन दिनों भी उनका ज्यादा समय दिल्ली स्थित बेटी मीसा भारती के आवास में बीतता है।

उपचुनाव में प्रचार के लिए पटना आए थे लालू
उपचुनाव में लालू प्रसाद पटना आए थे। तारापुर और कुशेश्वरस्थान में वे प्रचार करने भी गए। लेकिन, RJD कार्यालय नहीं आए थे। 5 जुलाई 2021 को RJD की स्थापना के 25 साल पूरे हुए हैं। 5 जुलाई 1997 को इसकी स्थापना हुई थी। इन 25 वर्षों में राष्ट्रीय जनता दल में छह प्रदेश अध्यक्षों ने कमान संभाली। जबकि लालू प्रसाद लगातार 25 वर्षों तक राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहे।

इस बीच कमल पासवान, उदय नारायण चौधरी, पीतांबर पासवान, अब्दुलबारी सिद्दीकी, डॉ. रामचंद्र पूर्वे और जगदानंद सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभाली। 2007 से पहले प्रदेश अध्यक्ष का टर्म दो वर्षों का हुआ करता था। लेकिन, अब तीन वर्षों का होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website