स्विट्जरलैंड से कई गुना अच्छा है हमारा कश्मीर, पर्यटन बढ़ा तो नहीं रहेगा कोई गरीब’

स्विट्जरलैंड से कई गुना अच्छा है हमारा कश्मीर, पर्यटन बढ़ा तो नहीं रहेगा कोई गरीब’

नई दिल्ली : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कश्मीर को स्विट्जरलैंड की तुलना में कई गुना अच्छा बताते हुए कहा है कि अगर राज्य में पर्यटन बढ़ेगा तो कोई भी गरीब नहीं रहेगा। जम्मू कश्मीर में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही कई परियोजनाओं का जिक्र करते हुए गडकरी ने मंगलवार को लोक सभा में कहा कि कश्मीर तो जन्नत है और केंद्र सरकार इसके विकास के लिए काफी काम कर रही है। राज्य में बन रहे जोजिला टनल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसके जरिए उन्हें भी कश्मीर के जन्नत को देखने का सौभाग्य मिला। लोक सभा में मौजूद जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में उनका मंत्रालय 60 हजार करोड़ रुपये का काम कर रहा है। जोजिला टनल में इस समय एक हजार लोग अंदर काम कर रहे हैं वो भी माइनस एक डिग्री तापमान में।

केंद्रीय बजट वर्ष 2022-23 के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदान की मांगों पर चर्चा का जवाब देते हुए गडकरी ने लोक सभा में बताया कि जोजिला टनल को 2026 तक पूरा करने की डेट थी, लेकिन वो इसे 2024 से पहले पूरा कर देंगे। उन्होंने इस इलाके में बन रही 5 अन्य टनल का भी जिक्र किया। उन्होंने राज्य में बन रहे सड़क परियोजनाओं का जिक्र करते हुए दावा किया कि इस साल के अंत तक श्रीनगर से मुंबई केवल 20 घंटे में पहुंचा जा सकेगा।

गडकरी ने कश्मीर की खूबसूरती का जिक्र करते हुए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के साथ जोजिला टनल का दौरा करने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website